आओ एक नई शुरुआत करें जीवन को साकार करें।
            
        
        
        यादव आधुनिक क्षत्रिय नहीं पौराणिक और वैदिक क्षत्रिय है ।  - जय श्री कृष्णा  
यदुकुल जो न केवल भारतवर्ष का मूल है अपितु दुनिया के अस्तित्व का एक बड़ा भाग है वो लगातार अपनी पहचान खोता जा रहा है। कारण हमारे समाज को अपने इतिहास का ,अपने अस्तित्व का ज्ञान नहीं ,पहचान नहीं और विडम्बना ये की जानने की इच्छा भी नहीं । 
संगठन सभी जाति ,धर्म और संप्रदाय का पूरा सम्मान करता है । संगठन कभी भी किसी जाति ,धर्म या संप्रदाय विशेष के खिलाफ काम नहीं करेगा पर हाँ यदुकुल की आन , बान , शान और स्वाभिमान के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज भी नहीं करेगा ।
यदुकुल वंशियों इतिहास गवाह है अपने अस्तित्व और संस्कृति को जाने बगैर कोई समाज आगे नहीं बढ़ा है। देश ही नहीं दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा यदुकुल से आता है ,वो यदुकुल जिसने समय समय पर दुनिया को स ... View More
        
        यादव आधुनिक क्षत्रिय नहीं पौराणिक और वैदिक क्षत्रिय है ।  - जय श्री कृष्णा  
यदुकुल जो न केवल भारतवर्ष का मूल है अपितु दुनिया के अस्तित्व का एक बड़ा भाग है वो लगातार अपनी पहचान खोता जा रहा है। कारण हमारे समाज को अपने इतिहास का ,अपने अस्तित्व का ज्ञान नहीं ,पहचान नहीं और विडम्बना ये की जानने की इच्छा भी नहीं । 
संगठन सभी जाति ,धर्म और संप्रदाय का पूरा सम्मान करता है । संगठन कभी भी किसी जाति ,धर्म या संप्रदाय विशेष के खिलाफ काम नहीं करेगा पर हाँ यदुकुल की आन , बान , शान और स्वाभिमान के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज भी नहीं करेगा ।
यदुकुल वंशियों इतिहास गवाह है अपने अस्तित्व और संस्कृति को जाने बगैर कोई समाज आगे नहीं बढ़ा है। देश ही नहीं दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा यदुकुल से आता है ,वो यदुकुल जिसने समय समय पर दुनिया को सही और गलत की राह दिखाई है। गर्व करो अपने आप पर की आप यदुकुल वंशी हो 
जय श्री कृष्णा View Less